Posts

Showing posts from August, 2021

हेमा मालिनी ने बीएमसी के साथ मिलकर MEGA के पेड़ के अभिभावक बनने से जुड़े वृक्ष अभियान को लॉन्च किया

Image
  हाल ही में आये ताउतड तूफान ने मुम्बई के पर्यावरण को काफी क्षति पहुंचाई . इस तूफान के चलते पूरे शहर में 2363 पेड़ ज़मींदोज़ हो गये थे तो वहीं बड़ी संख्या में पेड़ों की टहनियां भी टूट कर गिर गईं . एक सर्वे से पता चला कि गिरनेवाले 70 फ़ीसदी पेड़ नॉन नेटिव यानि वहां के मूल प्रजाति के पेड़ नहीं थे .   बीएमसी ने कृषि संबंधी स्थानीय मौसम , मिट्टी के मिजाज , उमस आदि का अध्ययन करते हुए 41 नेटिव यानि मूल प्रजाति के पेड़ों की ऐसी सूची तैयार की है जिन्हें   मुम्बई में लगाया जा सकता है . उल्लेखनीय है कि ये पे़ड कोंकण पट्टी का भी हिस्सा हैं . इन पेड़ों में वड , पिम्पल उम्बर , कांचन , कडम्बा , गुंज , पलास , नीम , महोगनी , किंजल , सीता , अशोक , उन्दल , नागकेश्वर , चम्पा , श्रीवन , शिरिष , करांज , बकुल , बेल , ताम्हण , हिरदा , बेहडा , नारियल , अमला , खेर , तेतू , आम , पुत्रन्जीवा , वाइट ऑल्मंड , बिब्बा , परिजातक , रीता , संदल , फणस , चाफा आदि का शुमार है .   विश्व पर्यावरण दिवस से कु