Posts

Showing posts from February, 2022

सोशल मीडिया पर जिनके एक रील पर मरते हैं करोड़ों फैंस! एक्ट्रेस सना सुल्तान और माही देशपांडे मचाएंगी धमाल संतोष गुप्ता की इस शॉर्ट फिल्म में !

Image
  सोशल मीडिया की बेताज रानियां , जिनके एक अदा पर उनके लाखो फैंस अपना दिल हार बैठते हैं । जिसके एक_एक वीडियो पर लाखो दीवाने अपना दिल लुटाते हैं । जी हा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी एक्ट्रेस सना सुलतान और वेब सीरीज में अपने जलवे दिखा चुकी सोशल मीडिया क्वीन माही देशपांडे , एक साथ संतोष गुप्ता की फिल्म ’ बकरा पी जी’ में धमाका मचाने के लिए तैयार हैं। मेड इन इंडिया और स्काई 247 के बैनर तले बनी इस शॉर्ट फिल्म में सना और माही के बीच खट्टी मीठी हलचल दिखाई गई हैं  जिसे देखना काफी दिलचस्प होगा । वैसे सोशल मीडिया पर दोनो बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं लेकिन इस फिल्म में भी इनका काम देखते बन रहा हैं । संतोष गुप्ता की इस शॉर्ट फिल्म की डायरेक्टर और राइटर हैं रोशन गैरी । छायांकन किया हैं अमित सिंह ने । मार्केटिंग हेड हैं पीयूष सिंह और एडिटर्स हैं संदीप बोंबले,अंकित पेडणेकर और एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं पूजा अवधेश सिंह। प्रोडक्शन डिजाइनर हैं धैर्य गोयानी।

एक्ट्रेस आरती सिंह का दिखा कातिलाना अंदाज, संतोष गुप्ता की शॉर्ट फिल्म '"कौन ये , हां ये " में इंडस्ट्री के इन एक्टर्स के साथ आएंगी नजर !

Image
   टेलीविज़न के दुनिया की खूबसूरत अदाकारा, आरती सिंह जिनके अभिनय की गाथा तो छोटे पर्दे पर उजागर होते ही रहती हैं । रिएलिटी शो में भी, इस हसीना ने अपने सादगी और सच्चाई से सबका मन जीता। हर किरदार को आरती ने सिद्दत से किया और बन गयी सबको दिलो की रानी।बहुत ही जल्द आरती का कातिलाना अंदाज नजर आएगा,शार्ट फ़िल्म ' कौन  ये,हाँ ये' में। जिसे मेड इन इंडिया पिक्चर्स और स्काई 247 के बैनर तले बनाया गया हैं। आरती सिंह ने टीवी की दुनिया मे एक के ऊपर एक उम्दा पारी खेली हैं , सीरिअल्स उतरन, ससुराल सिमर का, बढ़ो बहु, उड़ान,गंगा , संतोषी माँ,थोड़ा हैं थोड़े की जरूरत हैं, वारिस जैसी तमाम बड़े शो में अपने दमदार अभिनय का प्रदर्शन किया। आरती के अलावा इस शार्ट में एक्टर निखिल मालिक दिखाई देंगे जो स्प्लिट्सविला 13 में रनर अप रह चुके हैं । निखिल एक जुम्बा ट्रेनर, और मॉडल भी हैं इसके साथ ये एक फ़िल्म स्कोर कंपोजर भी हैं। वही शार्ट फ़िल्म 'क्यों ये,हाँ ये' में एक्टर अभिषेक शर्मा भी खास किरदार में नजर आएंगे। जो ऋतिक रोशन की पहली फ़िल्म "कहो न प्यार हैं" में उनके छोटे भाई के किरदार में दिख चुके हैं। ...

लौट आया विश्व प्रख्यात और भारत के पहले डीजे अकबर सामी का जलवा! जल्द ही आएगा उनका गाना "तू मेरी सेनोरिटा" . सलीम-सुलेमान, लॉन्गिनस फर्नांडीस द्वारा लॉन्च किया गया डीजे अकबर सामी का "तू मेरी सेनोरिटा" गाने का पोस्टर* ।

Image
    भारत   के   पहले   डीजे   संगीत   के   धुरंदर   वापस   आ   गए   हैं।    डीजे   अकबर   सामी ,  जिन्होंने   अपने   रीमिक्स   एल्बमों   के   साथ - साथ   जलवा ,  जलवा  2  और   जादू   जैसे   मूल   और   आशिक   बनाया   आपने ,  वांटेड ,  पार्टनर ,  भूल   भुलैया   जैसी   फिल्मों   में   आधिकारिक   सांस   लेने   वाले   बॉलीवुड   रीमिक्स   की   दिशा   ही   बदल   दी   ।    द   ट्रेन ,  फ़ूल   एन   फ़ाइनल ,  हे   बेबी ,  नमस्ते   लंदन   और   सैकड़ों   गाने   हैं   जिसमें   डीजे   अकबर   सामी   ने   अपनी   दमदार   मिक्सिंग   के   टेलेंट   से   सबको   एंटरटेन   किया   ।   और   अब   आपक...

CINTAA ने जोनल मीट में COVID योद्धाओं को पुरस्कृत किया

Image
 महामारी का प्रतिकूल प्रभाव CINTAA के सदस्यों पर उनकी बिरादरी में सबसे निचले आर्थिक पायदान पर रहा है।  वरिष्ठ सदस्य सबसे अधिक प्रभावित होते हैं क्योंकि वे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से अधिक ग्रस्त होते हैं और बहुत कम या कोई काम नहीं करते हैं।  CINTAA के क्षेत्रीय ढांचे ने इन सदस्यों को महामारी से उबरने में मदद की।  महामारी के समय में जोनल टीम के सदस्यों के अथक प्रयासों की सराहना करने के लिए, 26 जनवरी 2022 को CINTAA के कार्यालय में एक प्रशंसा समारोह आयोजित किया गया था।  CINTAA ने अपने कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए, जिन्होंने संकट में अन्य सदस्यों को सहायता और सहायता देने का काम किया, अन्य सदस्यों को खाद्य राशन और दवाएं वितरित कीं, जिन्होंने COVID समय के दौरान बहुत उथल-पुथल का सामना किया।  अड़सठ योद्धाओं को सम्मानित किया गया।  जोनल टीम के सदस्यों ने अपने संघर्षों की कहानियां साझा कीं और बताया कि कैसे सिंटा ने अपने प्रत्येक सदस्य के माध्यम से इसमें उनकी मदद की।  कोरोना योद्धाओं में घनश्याम श्रीवास्तव, प्रेमचंद सिंह, प्रभात कुमार पांडे, स...